दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
1 min read
बोकारो ।
दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
बोकारो । जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से छह-सात साल के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया है कि जिस जगह यह घटना घटी वहां ईंट भट्ठा का काम होता है जिसके कारण गड्ढानुमा तालाब हो गया और उसी तालाब में बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्घ्चे होसिर पूर्वी पंचायत के दर्जी मुहल्ला के रहने वाले थे।
पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों में भट्ठा संचालक के खिलाफ आक्रोश है. लोग पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इस हादसे से अवैध ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे खेलने के लिए ईंट भट्ठे की तरफ गए थे। जहां भट्टे के पास बने गड्ढे नुमा तालाब में नहाने लगे। जिससे दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई. बच्चे की उम्र 7 साल बताई जा रही है। मृतक बच्चे मोहम्मद फैजान के पिता का नाम मोहम्मद अनवर है, जबकि मोहम्मद अरशद के पिता का नाम मोहम्मद सलीम है।