दो दिवसीय दौरे को लेकर बस कुछ ही घंटे में अहमदाबाद पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
1 min read
दो दिवसीय दौरे को लेकर बस कुछ ही घंटे में अहमदाबाद पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
NEWS TODAY- बस कुछ ही घंटो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप भारत पहुंचने वाले हैंl अपने दो दिन के दौरे के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी पूरी टीम के साथ खास विमान से भारतीय समयानुसार करीब 4 बजे जर्मनी के रामेस्टेन एयरबेस से ईंधन भराने के बाद उड़ान भर चुके हैंl उनका अगला पड़ाव भारत ही होगाl
भारत के लिए रवाना होने से पहले रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, हम लाखों लोगों से मिलेंगे. मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा लगता है, पीएम मोदी मेरे मित्र हैंl ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत का दौरा बहुत बड़ा इवेंट होगा, शायद सबसे बड़ा इवेंट होगा.’
सुबह करीब 11:40 बजे राष्ट्रपति ट्रंप का विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगाl इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता ट्रंप दंपत्ति का स्वागत करेंगेl इसके बाद वे यहां से साबरमती आश्रम जाएंगेl जहां वे कुछ समय बिताएंगेl करीब 1 बजे ट्रंप मोटेरा स्टेडियम जाएंगे और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगेl डोनाल्ड ट्रंप इस कार्यक्रम में करीब 2 घंटे तक रहेंगेl बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करते हुए जाएंगे. इस दौरान स्कूली बच्चे उनके स्वागत में अलग-अलग ढंग से परफॉर्मेंस करेंगेl