दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप का आयोजन-कई राज्यों के पुरुष एवं महिलाओं ने लिया भाग
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप का आयोजन-कई राज्यों के पुरुष एवं महिलाओं ने लिया भाग
NEWS TODAY धनबाद :: दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप का आयोजन शनिवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में किया गयाl झारखंड के रीजनल शोतोकान कराटे का कलर बेल्ट ग्रेडिंग एग्जामिनेशन एडवांस शोटोकान कराटे ट्रेनिंग कैंप 4 एवं 5 जनवरी को किया जाना हैl बता दें कि, इसमें झारखंड के अलावा अन्य कई राज्यों से गुवाहाटी, उड़ीसा, हावड़ा, बोकारो, धनबाद एवं अन्य जगह से 150 से अधिक पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लियाl
इस कैंप में सिहानआदित्य मिश्रा 6th डान काई (सेक्रेटरी टेक्निकल डायरेक्टर T. S .K. F.I) कुंदन कुमार, बॉसफौर ब्लैक बेल्ट 2डान समेत पूरी टीम प्रशिक्षण कैंप में उपस्थित थेl वहीं प्रशिक्षण कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गयाlइस प्रशिक्षण कैंप में सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को काता, कुमिते बुनकई,सेल्फ डिफेन्स आदि कलाओं को सिखाया गया जो आज के संदर्भ में लड़कियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैl इस मौके पर देवरती पॉल ने एक नृत्य प्रस्तुत किया जो एक अच्छी खिलाड़ी भी है इस मौके पर आदित्य मिश्रा, एच डी पाठक, बीसीसीएल कोयला भवन में कार्मिक निदेशक आर एस महापात्रा एवं वेलफेयर जीएम आहूति स्वान, दिवशी पॉल, दुर्बा ज्योति शर्मा तथा अन्य कैंप में उपस्थित थेl