दो,भाइयों के बीच खूनी संघर्ष।
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष।
क्या है पूरा मामला।
धनबाद ,कोयलांचल में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है ।घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के विराजपुर गांव की है जहां संतोष महतो नामक बड़े भाई की अपने ही।
मंझले भाई से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई।लड़ाई के दौरान बड़ा भाई काफी आक्रोशित हो गया और पिंटू महतो नामक मंझले भाई के शरीर पर पहले तो तलवार से अंधाधुन प्रहार किया,
और बुरी तरह जख्मी कर दिया उसके बाद उसकी जीभ काट डाली और उससे भी मन नहीं भरा तो पेट के आर-पार तलवार घुसेड़ दी।
और बाद में एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी के फंदे से झूल गया.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फिलवक्त दोनों को धनबाद के पीएमसीएच में इलाज के लिहे भेजा है जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद पूरे ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों और मुखिया ने दिलेरी दिखाते हुए पुलिस को फोन किया और तलवार से घायल व्यक्ति पिंटू को pmch पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है,
वहीं खुद को फांसी लगाने वाले संतोष को भी थाना प्रभारी ने दरवाजा तोड़कड निकाला धनबाद pmch भेजा ताकि उसके बचने की संभावना बने तो से उसे भी बचाया जा सके।
फिलहाल दोनों की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053