देसी और विदेशी शराब की दुकान स्थानांतरण को लेकर एसडीओ राज महेश्वरम को पत्र सौंपा गया
1 min read
(धनबाद)
देसी और विदेशी शराब की दुकान स्थानांतरण को लेकर एसडीओ राज महेश्वरम को पत्र सौंपा गया।
भूली:/{ शक्ति मार्केट स्थित देसी और विदेशी शराब की दुकान स्थानांतरण को लेकर नारी जन सुविधा केंद्र के सुप्रीमो लक्ष्मी देवी ने धनबाद के एसडीओ राज महेश्वरम को एक पत्र सौंपा है जिसे मांग है शक्ति मार्केट रोड में नियमों की अनदेखी कर देसी शराब दुकान व दो विदेशी शराब दुकान का संचालन हो रहा है जो नियमत: गलत है और शराब दुकान के संचालन से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है है उन्होंने उल्लेख किया है कि 50 मीटर के दायरे में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है ,एमपीआई हाल है जहां बच्चे खेल कूद को आते हैं ,स्टडी पार्क है वह मनीष मेमोरियल स्कूल के साथ शक्ति मार्केट में कई शिक्षण संस्थान संचालित है जहा बच्चे बच्चियां अध्ययन को आते हैं शराब दुकान के 50 मीटर के दायरे में आते हैं छात्र, छात्राओं , महिलाएं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वही लक्ष्मी देवी ने कहा कि भूली के शक्ति मार्केट सडक के किनारे नियमों की अनदेखी करते हुए एक देसी और दो विदेशी शराब दुकान फल फूल रहा है सड़क के किनारे रहने से यहां के शिक्षण संस्थान में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है देर शाम तक खुलेआम शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है शाम के वक्त महिलाएं बच्चे घूमने निकलते हैं जिस कारण काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM