देश में सात महीनों के शीर्ष स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
नई दिल्ली।
देश में सात महीनों के शीर्ष स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। खाने पीने की वस्तुओं खास कर सब्जियों, दाल और अनाज, की कीमतें बढ़ने की वजह से मई में खुदरा महंगाई दर सात महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। अप्रैल में 2.92 फीसदी के मुकाबले मई में खुदरा महंगाई दर बढ़ कर 3.05 फीसदी हो गई।
इससे पहले फरवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई दर 2.57 फीसदी और जनवरी में 1.97 फीसदी रही थी, जो पिछले 19 महीने का निचला स्तर था। जनवरी तक खुदरा महंगाई दर में लगातार चार महीनों में गिरावट आई थी। गौरतलब है कि बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खुदरा महंगाई पर नजर रखता है, जिसका मतलब है कि आरबीआई की नीति दरों के लिहाज से खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा महत्वपूर्ण है।
इस समय यह आरबीआई की दो फीसदी की सहनीय सीमा से काफी ऊपर है। हालाँकि ईंधन और बिजली की कीमतों में महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई, जो 2.56 फीसदी के मुकाबले 2.48 फीसदी रह गई।सब्जियों पर मइंगाई दर 2.87 फीसदी से बढ़कर 5.46 फीसदी और दालों पर 0.89 फीसदी के मुकाबले 2.13 फीसदी हो गई।