देश के सरकारी खजाने से लगभग 40 हजार करोड़ की राशि से मोदी जी के खास पूंजीपतियों को फायदा. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शकील अहमद
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……9386192053……..
(धनबाद)
देश के सरकारी खजाने से लगभग 40 हजार करोड़ की राशि से मोदी जी के खास पूंजीपतियों को फायदा. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शकील अहमद….
राफेल डील घोटाला में देश हित को दांव पर लगाकर सरकारी खजाने को लुटाया गया और फायदा मोदी के खास पूंजीपति मित्रों को : कांग्रेस
धनबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शकील अहमद ने आज केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है की राफेल लड़ाकू विमान की खरीदारी में मोदी सरकार की तरफ से देशहित को ताक में रखकर डील किया गया।
देश के सरकारी खजाने से लगभग 40 हजार करोड़ की राशि से मोदी जी के खास पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाई गई।देश के लिए पिछले 55 सालों से लड़ाकू विमान बना रहे कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को हटा कर महज पीएम के दौरे से 10 दिन पहले बने कंपनी रिलायंस डिफेंस को यह काम दिया गया।
जबकि पीएम के विदेश दौरे की तैयारी कम से कम 4-5 माह पहले शुरू हो जाती है। डील के तहत विमानों की पहली खेप 2019 से पहले मिलेगी जबकि अंतिम खेप 2022 तक और इसके लिए 2015 में ही सारा खेला हो गया।
इतना ही नही अब भारत को 126 के जगह महज 36 विमान ही मिलेगी जबकि राशि उतनी ही खर्च हो रही है।जब सांसद में कांग्रेस ने इसका हिसाब मांगा तो सरकार ने संसद को गुमराह करते हुए सुरक्षा का हवाला देते हुए तथ्यों को बताने से इंकार कर दिया।
जबकि कांग्रेस की सरकार ने अब तक जितने भी डिफेंस से सम्बंधित सौदे किये संसद की पटल पर रखा।उसकी कीमतें बताई।मोदी सरकार के इस झूठ से कांग्रेस देश की जनता को अवगत कराएगी ओर जनता 2019 में इसका जवाब देगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053