देश की राजधानी दिल्ली के कई भागों में सरकारी जमीन और सड़कों पर बढ रही मस्जिदें, भाजपा सांसद ने की कार्रवाई की मांग। पढ़ें पूरी खबर,………
1 min read
नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली के कई भागों में सरकारी जमीन और सड़कों पर बढ रही मस्जिदें, भाजपा सांसद ने की कार्रवाई की मांग। पढ़ें पूरी खबर,………
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कई भागों में सरकारी जमीन और सड़कों पर मस्जिदों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह कहना है भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का। पश्चिम दिल्ली से सांसद वर्मा ने दावा किया है कि इससे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और जनता को असुविधा हो रही है। इस मामले पर सांसद ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है।
उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं पूरी दिल्ली लेकिन खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र (पश्चिम दिल्ली) के कुछ खास भागों में सरकारी जमीन, सड़कों तथा एकांत स्थानों पर मस्जिदों के तेजी से बढने के एक खास तरीके के रुख से अवगत कराना चाहता हूं।’
बता दें कि वर्मा ने मस्जिदों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाने के अलावा आम जनता को हो रही असुविधा की भी बात कही है। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा और उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। आपको बताते चलें कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उन्होंने 2014 आम चुनाव में मोदी लहर में पहली बार जीत दर्ज की थी। प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को दिल्ली बीजेपी के एक बड़ा युवा चेहरा माना जाता है।