http://newstodayjharkhand.com/wp-content/uploads/2018/05/PicsArt_05-23-01.04.13.jpg
WELCOME TO NEWS TODAY JHARKHAND


रांची।
देवघर और वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेले का समापन, सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई।
रांची। श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के साथ ही कल देवघर और वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेले का समापन हो गया। बताते चलें कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रावणी मेले के सफल आयोजन के लिए देवघर और दुमका की जनता को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देवघर और दुमका के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और समस्त प्रशासन समेत सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता हूं।उन्होंने कहा कि मेले में आए देवतुल्य श्रद्धालु झारखण्ड के बारे में अच्छी छवि लेकर गए हैं।आप सभी का सेवा भाव व प्रयास सराहनीय है।

NEWSTODAYJHARKHAND.COM
