
(धनबाद)
दूसरे दिन भी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किए:मुख्यमंत्री रघुवर दास।
धनबाद:-रघुवर दास ने गोधर मैदान में किया जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित दूसरे दिन जन यात्रा की सुरुवात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस से निकल कर पूजा टाकीज चोक से सुरुवात की जहा युवा नेता अमरेश सिंह ने सीएम को माला पहना कर स्वागत किया इसके बाद रंगतांड बैंक मोर होते हुवे धनबाद के गोधर में जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि500 करोड़ का रेडी टू इट हमारी सखी मंडल की 40 हजार बहने बनाने एवम डस्ट्रिब्यूट करेगी।80 हजार बच्चों को स्कूल ड्रेस सखी मंडल की बहन बनाया करेंगी।1 रुपये में महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री हो रही है।साथ ही कहा बलात्कार को घटना सभ्य समाज पर कलंक है।वैसे युवा जो कॉलेज नही जा सकें उन्हें स्किल डेवलपमेंट कर रोजगार दे रही है सरकार।बन्द हो रही हार्डकोक प्लांट के लिए लाल झंडे को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अब लाल झंडा की गुंडागर्दी नही चलने देगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कुछ करने के लिए आई है।ये सरकार को तब तक बनाये रखिये जबतक की झारखण्ड की सम्पूर्ण जनता खुशहाल न हो जाये।इसलिए छह की छह सीटें भाजपा के नेतृत्व में जिताने का काम करें।दीपावली में मां लक्ष्मी तभी आएगी जब आप कमल को जिताकर विधानसभा भेजने का काम करें।कांग्रेसियों एवं अन्य की जमानत जप्त करा दें।कांग्रेसियों की तुलना चिरकुट से कर दी और कहा कि ये कांग्रेसिया 67 सालों तक क्यों नही विकाश किया।कांग्रेसियों को चोट्टा नामक अपशब्द से संबोधित किया और कहा कि गरीब को ठगने का काम कांग्रेस ने कियापैसा देकर वोट खरीदने वालों को जवाब देना इस बार वोट के खरीदार को जनता जवाब दे।झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी का नाम देते हुए उसपर जमकर कटाक्ष किया।जेएमएम ने बिनोद बिहारी महतो को सम्मान देकर BBMKU बनाने का काम किया।झारखंड आंदोलन कारियों को सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया। तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी स्थानीय निवासियों के लिए रिजर्व किया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM