दुर्गा पूजा पंडाल डी ए वी मैदान के पास लगी भीषण आग अफरा तफरी का माहौल
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……9386192053….
(धनबाद)
दुर्गा पूजा पंडाल डी ए वी मैदान के पास लगी भीषण आग अफरा तफरी का माहौल………. !
(धनबाद)–सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर लाख चाहे धनबाद पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नज़र आती है मगर वही दुसरी तरफ असामाजिक तत्वों के चलते दुर्गा पूजा से पहले एक बड़ा हादसा होने से बच गया……… !
क्या हुआ अचानक लोग भागने लगे इधर उधर।
वही आपको बताते चलें पुराना बाजार मेला मैदान में भीषण आग लग जाने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया बरहाल बात जो भी हो घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ,,,,,,
डीएभी मेला मैदान में कचरा का स्टोर है उक्त मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जहां कई गुट मिलकर वहां शराब का सेवन करते हैं मद्यपान करते हैं सूत्रों की मानें तो असामाजिक तत्वों के द्वारा सिगरेट पीने के क्रम में वहां आग लगी,,,,,
और धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे कि वहां का पूरा माहौल अफरा तफरी का हो गया स्थानीय लोगों के मुस्तैदी के कारण दमकल गाड़ी को खबर किया गया वहीं दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली,,,,,
घटनास्थल पर सर्कल इंस्पेक्टर शमीम अख्तर अपने दल बल के साथ मौजूद हो गए वहीं इस घटना की खबर पाकर धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश महतो भी घटना घटनास्थल पर उपस्थित हो गए और इस घटना की पूरी जांच में जुट गए इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं असामाजिक तत्वों का पुलिस का खौफ नहीं रहा जो आए दिन चौक चौराहों पर शराब की जाम लड़ाते हुए नज़र आते हैं……… !
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053