दुर्गापूजा को लेकर सिकलाइन कॉलोनी में सम्मान समारोह
1 min read
(धनबाद)
दुर्गापूजा को लेकर सिकलाइन कॉलोनी में सम्मान समारोह……।
गोमो / सिकलाइन रेल कॉलोनी में दुर्गापूजा कमिटी के तत्वाधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम पूरे धूमधाम के साथ किया गया।इस अवसर पर दुर्गापूजा में अच्छे सहयोग करने वाले के अलावा कॉलोनी के माननीय व्यक्ति को भगवा गमछा पहना कर सम्मानित किया।दूसरी ओर पूरे पूजा में हरिहरपुर पुलिस की सरहानीय योगदान को लेकर कमिटी के पदाधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी(हरिहरपुर) अंगनु भगत तथा सहायक अवर निरीक्षक दिनेश पांडेय को बिशुनपुर मुखिया सह पूजा कमिटी के अध्यक्ष लोकनाथ राम के द्वारा सम्मानित किया।वंही माननीय के हाथों समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया।सिकलाइन दुर्गापूजा समेत अन्य पूजा समितियों द्वारा शांति पूर्ण दुर्गापूजा सम्पन्न हुई है।इसके लेकर सभी पूजा समितियों को बधाई दी।
(इन्हें किया गया समम्मनित)
मुखिया लोकनाथ राम,बबन राम, त्रिवेणी राम,एसके मिश्रा,टीपी चक्रवर्ती,शशि ओझा,विश्वनाथ चौरसिया,बिंदेश्वरी प्रसाद,परशुराम यादव,प्रदीप बनर्जी,पप्पू सेन,मनोज ओझा,पप्पू चौरसिया,सुनील मंडल,धर्मबीर,राजन,धोनी,गांधी ओझा,गोलू झा,सन्नी कुमार,अनिल मंडल,लल्ला श्रीवास्तव,प्रकाश कुमार,समेत अन्य कई सदस्यों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM