दुमका की दावेदारी पर किसकी है तैयारी- इधर हेमंत के भाई बसंत सोरेन ने भी दिखाई भागीदारी
1 min read
दुमका की दावेदारी पर किसकी है तैयारी- इधर हेमंत के भाई बसंत सोरेन ने भी दिखाई भागीदारी
NEWS TODAY- JMM अपनी स्थापना दिवस दो फरवरी को दुमका और चार फरवरी को धनबाद में मनाने जा रही हैl बताते चले कि धनबाद में ही झामुमो की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट पर दावेदारी ठोक दी है। बताते चले कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो स्थानों-दुमका और बरहेट से विधानसभा चुनाव जीता था। इनमें दुमका को खाली कर दिया है। दुमका में शीघ्र ही उप चुनाव होगा। इसके मद्देनजर झामुमो प्रत्याशी को लेकर राजनीति गर्म है।
ये भी पढ़े- मां सरस्वती के प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव से कई जख्मी-इलाके में तनाव का माहौल
झारखंड इधर युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने शुक्रवार को दुमका उप चुनाव में झामुमो की उम्मीदवारी पर सफाई देते हुए बोले कि दुमका से टिकट के लिए मेरा भी नाम है,परन्तु उम्मीदवार और भी है। अंतिम निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा। बसंत सोरेन झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के छोटे पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस पिछले 40 साल के सारे रिकार्ड को तोड़ देगा, उपस्थिति से लेकर आयोजन के मसले पर।
एक संवाददाता सम्मेलन में बसंत सोरेन ने कहा कि यह पहला अवसर है जब जल, जंगल एवं जमीन की बात कहने वालों की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। स्थापना दिवस पर आदिवासी और मूलवासी के लिए विशेष संदेश दिया जाएगा। झामुमो की ओर से स्मार पत्र भी सरकार के नाम दिया जाएगा। उम्मीद की जाएगी कि स्मार पत्र के मुताबिक सरकार काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अति उत्साह में ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे लोग तनिक भी परेशान हों।