
दुनियाभर में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में भारत स्पेन को पीछे छोड़ते हुए आया 5 वें नंबर पर
NEWSTODAYJ – कोविड-19 संक्रमण के मामलों में भारत स्पेन को पीछे छोड़कर दुनिया का 5वां सबसे संक्रमित देश बन गया है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,43,733 हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत कोरोना के कुल मामलों की संख्या में स्पेन से आगे निकल गया. इससे पहले शनिवार को ही खबर आई थी कि भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. लेकिन अब भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ दिया है और 5वां सबसे संक्रमित देश बन गया है.
इससे पहले देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,36,657 हो गए थे. भारत में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई. देश में लगातार तीसरे दिन नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आए.
ये भी पढ़े
कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह के पांच बदमाश:चार पिस्टल 22 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में 1,15,942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,14,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 4,611 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80,229 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094, राजस्थान में 10,084, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 8,996 लोग संक्रमित हुए हैं.