दुकान में लगी आग 6से 7 लाख की संपत्ति जलकर राख…
1 min read
NEWSTODAYJ बोकारो के दुगदा थाना क्षेत्र के दुगदा गोलाई स्तिथ गोपाल प्रसाद चौरसिया के दूकान में बीती रात अचानक दूकान में आग लग जाने से करीब 6 से 7 लाख मूल्य की संपति जलकर राख हो गई । इस दुकान में दो जेरॉक्स मशीन एक लैपटॉप, एक लैमिनेशन मशीन,एक फ्रिज और बहुत सारे स्टेशनरी की समाने दुकान में भरी हुई थी।
यह भी पढ़े…
सैलून खुलवाने की मांग को लेकर नाइस समाज के लोगों ने उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र…
बताते चलें कि गोपाल प्रसाद चौरसिया की दुकान 40 से 45 वर्षो से दुगदा स्थित गोलाई में दुकान संचालित कर रहे थे । इससे इनकी बाल बच्चे परिवार का भरण पोषण हो रहा था। जो किसी शरारती तत्वों के द्वारा दुकान में आग लगा दी जाने से इनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं ।एक तरफ कोरोना से समाज और देश बेरोजगारी का दंश झेल रहा है वहीं दूसरी ओर इस व्यक्ति का दुकान जल जाने से पूरा परिवार मर मर्माहत हैं और भूखे मरने के कगार पर पहुंच गया है ।