
यहाँ देखे वीडियो।
दुकान का शटर उखाड़ चोरों ने नकदी समेत 2 लाख से ऊपर मूल्य के सामान पर किया हाथ साफ
NEWSTODAYJ भूली – बिनोद बिहारी चौक के समीप इंपीरियल टावर में एक दुकान का शटर उखाड़ कर बीती रात चोरों ने दुकान से नगदी समेत दो लाख सत्रह हजार नौ सौ रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ली। भुक्तभोगी मनीष कुमार ने भूली ओ पी को दिए आवेदन में बताया कि 5 जून को 6 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। 6 जून को सुबह दुकान आया तो शटर उखड़ा हुआ पाया। दुकान खोल कर देखा तो गल्ला से नो हजार चार सौ नगदी, सीएस फिटिंग, समरसेवल पंप, सीसीटीवी मॉनिटर, डी वी आर सहित दो लाख सत्रह हजार नो सौ मूल्य का सामान चोरी हो गया है।
ये भी पढ़े…