दिल्ली विधानसभा हार के बाद सुभाष चोपड़ा-पीसी चाको का इस्तीफा सोनिया गांधी ने स्वीकार किया
1 min read
दिल्ली विधानसभा हार के बाद सुभाष चोपड़ा-पीसी चाको का इस्तीफा सोनिया गांधी ने स्वीकार किया
NEWS TODAY- दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ होने के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थीl बताते चले की सोनिया गांधी ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया हैl इसके साथ ही शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली का अंतरिम प्रभारी नियुक्त किया हैl
ये भी पढ़े-असम में अब सभी मदरसे और संस्कृत विद्यालय होंगे बंद-खोले जाएंगे नए स्कूल
पार्टी के लिए सबसे ज्यादा शर्मिंदगी की बात यह रही कि जिन 66 सीटों पर उसने चुनाव लड़ा, उनमें से 63 पर उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 62 सीटें हासिल करके शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा को महज आठ सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलाl
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी चाको और चोपड़ा के योगदानों की सराहना करती हैl दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इस बीच, पार्टी नेताओं में लगातार दूसरी बार हार के बाद आपसी बयानबाजी तेज हो गई. सभी नेता इस हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैंl