दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस को अब भी हरी झंडी का इंतजार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
नई दिल्ली।
दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस को अब भी हरी झंडी का इंतजार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस को अब भी हरी झंडी का इंतजार है। इसे निजी हाथों में सौंपने पर गहन मंथन चल रहा है। रेलवे का अनुमान है कि तेजस से लखनऊ रूट के मुसाफिरों को काफी सहूलियत होगी और लखनऊ मेल पर दबाव भी कम होगा। दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है। दो ट्रेनें आईआरसीटीसी को लीज पर दी जाएंगी। ये ट्रेनें संचालन के लिए प्राइवेट ऑपरेटर्स को दी जा सकती हैं। पैलेस ऑन व्हील्स की ही तरह यह ट्रेन चलेगी। हालांकि यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, पूर्व में घोषित चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस भी निजी कंपनी को सौंपी जा सकती है। फिलहाल इस ट्रेन का पूरा कोच अमृतसर शताब्दी में जोड़ कर चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2016 में जारी समय सारिणी में इन दोनों ट्रेनों को शुमार किया गया था।