दिल्ली में सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग- बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा
1 min read
दिल्ली में सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग- बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा
NEWS TODAY – शाहीन बाग़ को लेकर दिल्ली समेत पुरे देश के सियासी गलियारे में हडकंप मचा हैl वहीँ दिल्ली में चुनाव के नजदीक आते-आते ये और भी घमासान होते जा रहा हैl बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में जारी विरोध-प्रदर्शन पर बहुत बड़ा बयान दिया है। प्रवेश वर्मा ने कहा है कि 11 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही शाहीन बाग को एक घंटे में खाली करा लिया जाएगा। प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर दी और कहा कि दिल्ली में अभी कश्मीर जैसी आग लगी हुई है।
बीजेपी सांसद ने कहा, “ये बात नोट करके रख लेना,ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है। 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं।
ये भी पढ़े-निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
शाहीन बाग के प्रदर्शन के अलावा प्रवेश वर्मा ने सरकारी जमीन पर मस्जिद का मसला भी उठाया। अपने भाषण में बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तो 11 तारीख के बाद केवल एक महीने का समय मुझे दे देना..मेरी लोकसभा क्षेत्र में जितनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हैं उन सभी मस्जिदों को हटा देंगे।