दिल्ली में रघुवर दास आज पार्टी के आला नेताओं से करेंगे चर्चा
1 min read
रांची।
दिल्ली में रघुवर दास आज पार्टी के आला नेताओं से करेंगे चर्चा
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को सेवा विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। रघुवर दास नई दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन के मसले पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय और संगठन महामंत्री की ओर से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को पहले ही सौंपी जा चुकी है। लेकिन कुछ सीटों पर विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया गया है और मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा किये जाने की संभावना है।
इस बार टिकट वितरण में सामाजिक, राजनीतिक और जातीय समीकरण के तालमेल बैठने की कोशिश की जा रही है। भाजपा चुनावी मैदान में हर जाति और वर्ग को साधने में लगी है, ताकि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास के नारे को धरातल पर उतार सके। राजनीतिक गलियारों में सीटिंग सांसदों के टिकट कटने और नहीं कटने के बीच भी सामाजिक संतुलन बनाने पर खासा ध्यान रखा जा रहा है ।
भाजपा ने राज्य की 14 लोकसभा सीट में से 13 सीट पर भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है और इन सीटों के लिए पार्टी के पास उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है। वर्ष 2014 में भाजपा ने 14 ें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इनमें से एक सीट भाजपा ने अपने सहयोगी द आजसू पार्टी के लिए छोड़ दी है। बताया गया है कि हर एक सीट पर 3 से 5 दावेदारों की दावेदारी ने रांची से लेकर दिल्ली तक बैठे नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
हालांकि अभी अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा में कुछ समय लगने की संभावना है और ऐसी संभावना है कि झारखंड के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होली के त्योहार के बाद ही हो सकेगी।