दिल्ली में मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी
1 min read
दिल्ली में मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी
NEWS TODAY – बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने आज प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीl यह मुलाकात गुरुवार को नई दिल्ली में हुई।
ये भी पढ़े-आँचल आजीविका संकुल संगठन के द्वारा मनाया गया वार्षिक आम सभा…..
बाबूलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी और ओम माथुर ने झारखंड में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे गतिरोध की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बाबूलाल मरांडी को इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए।
इधर झारखण्ड में बजट सत्र चल रहा है साथ ही विधानसभा में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर लगातार हंगामे हो रहे हैl झाविमो के भाजपा में विलय के बाद झारखंड भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। लेकिन विधानसभा की ओर से अभी तक इसकी मान्यता नहीं दी गई है। बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन चल रहा है।