दिल्ली-मुंबई में फिर लगी आग
1 min read
दिल्ली-मुंबई में फिर लगी आग
NEWS TODAY :: बीते देर रात करीब 10:00 मुंबई के कुर्ला पश्चिम में बीएमसी एल वार्ड बिल्डिंग से सटे महताब नामक तीन मंजिला इमारत में आग लगने कि खबर हैl इतना ही नहीं आग लगने की वजह से लगभग 13 से 14 घर इसकी लपटे में आ गएl वहीं दिल्ली के उत्तम नगर में इलाके में एक इलैक्ट्रॉनिक शोरूम में भी शुक्रवार रात आग लग गईl आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया हैlआग की गंभीरता को देखते हुए हमने अतिरिक्त गाड़ियां मंगवाई, करीब ढाई घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गयाl अभी तक किसी भी के भी मरने या घायल होने की पुष्टि हमें नहीं हुई हैl बिल्डिंग के करीब 12 से 14 फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैंl
ये भी पढ़े- केंद्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच NIA को सौंपी
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग का कारण सिलेंडर का फटना हैl उन्होंने बताया कि एक के बाद एक 4 गैस सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआl घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर गईंl काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया हैl गनीमत ये रही कि अभी तक इसमें किसी के भी जख्मी होने की खबर नही हैl