दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद में तलाक
1 min read
दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद में तलाक
NEWS TODAY – दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद के बीच पति –पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया हैं l उन दोनों के बीच तलाक हो गया है। स्वाति ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए अपने पति नवीन जयहिंद से अलग होने की जानकारी दी है और इसे एक दुखदायी क्षण बताया है। नवीन जयहिंद की तरफ से हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़े-पाकिस्तान ने किया क्रूज मिसाइल ‘राड-2’ का सफल परीक्षण, परमाणु शक्ति से है लैस
स्वाति मालीवाल नवीन जयहिंद से तलाक की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ”बहुत दुख होता है जब आपकी फेयरीटेल (सपनों की दुनिया की कहानी) समाप्त होती है। मेरी समाप्त हुई है। मैं और नवीन तलाक लेकर अब अलग हो चुके हैं। कई बार अच्छे लोग भी एक साथ मिलकर नहीं रह पाते। स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा है कि उन्हें हमेशा नवीन जयहिंद की कमी खलेगी। हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हूं इस तरह के दर्द से जूझने के लिए हमें और हमारी तरह के अन्य लोगों को शक्ति प्रदान करें।”
स्वाति मालीवाल के पति नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. नवीन जयहिंद को आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीबी समझा जाता है। नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष हैं और पार्टी ने 2019 में हुआ हरियाणा विधानसभा चुनाव नवीन के नेतृत्व में ही लड़ा था।
वर्ष 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर स्वाति मालीवार को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. स्वाति मालीवाल अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चा में रहती हैं. बच्चियों से बलात्कार करने वालों को फांसी देने की मांग को लेकर बीते दिसंबर महीने में उन्होंने आमरण अनशन किया था. लेकिन कुछ दिन बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.