दिल्ली: बीजेपी देश भर में 1 लाख वोलंटियर्स तैयार करेगी,आवश्यक चिकित्सा सेवाओं में करेंगे सहयोग…
1 min read
दिल्ली: बीजेपी देश भर में 1 लाख वोलंटियर्स तैयार करेगी,आवश्यक चिकित्सा सेवाओं में करेंगे सहयोग…
NEWSTODAYJ_दिल्ली:भाजपा ने रविवार को कहा कि आने वाले दिनों में वह चिकित्सीय उपकरणों और अन्य आवश्यक संबंधित सेवाओं में सहयोग देने के लिए देश भर में एक लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवकों (Health Volunteers) की फौज तैयार करेगी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में चलाए गए सेवा कार्यों को लेकर दो दिनों तक चली बैठक में समीक्षा करने के बाद पार्टी ने यह ऐलान किया. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी द्वारा चलाए गए ‘‘सेवा ही संगठन’’ कार्यक्रम और हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा को लेकर महासचिवों व विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक बुलाई थी.
यह भी पढ़ें…दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 लाख स्टूडेंट्स आज से देंगे ऑनलाइन परीक्षा
नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में नेताओं ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की घटनाओं पर भी चर्चा की. बैठक में पार्टी के सभी आठ महासचिव, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष के अलावा युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा सहित अन्य मोर्चों के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक के बाद नड्डा और संतोष सभी महासचिवों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पहुंचे.
सेवा कार्यों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी गई. उन्होंने कहा कि यह फैसला हुआ कि पार्टी देश भर में एक लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी ताकि वे वेंटिलेटर्स और उन्य आवश्यक उपकरणों का संचालन कर सकें. ऐसे स्वयंसेवकों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘अब कोरोना की दूसरी लहर में कमी आई है. हम सभी जानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अनेक विषयों, जैसे वेंटिलेटर संचालन करना व अन्य सामान्य चिकित्सीय जानकारी के लिए वालंटियर की आवश्यकता भी पड़ी है. ऐसे में भाजपा ने यह तय किया है कि पार्टी व पार्टी के सभी मोर्चे पूरे देश भर में एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने के अभियान को चलाएंगे.’’