दिल्ली: दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य राज्यों मी पहुंचेगा मानसून, आंधी और बारिश की संभावना…
1 min read
दिल्ली: दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य राज्यों मी पहुंचेगा मानसून, आंधी और बारिश की संभावना…
NEWSTODAYJ_दिल्ली:उत्तरी भारत में सूर्य की तेज चमक से लोगों का पसीना निकल रहा है, जिससे लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में रात आंधी और हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिसके बाद पारा काफी नीचे लुढ़क गया और गर्मी से भी राहत मिली।
दूसरी ओर खुशखबरी ये हैं कि मानसून काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुंबई में पानी की दस्तक के बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़के तालाब में तब्दील हो गईं। यातायात ठप हो गया, बाजारों में सन्नाटा पसर गया। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने अगले 3 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी उमसभरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। आज जगह-जगह तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। आईएमडी ने यह भविष्यवाणी की है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
वहीं, आईएमडी ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही प्रशासन को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगले चार दिन तेज बौछारें, भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी सामान्य समय से 7 दिन पहले मानसून पहुंचने की संभावना है।
पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली, तीव्र बौछार समेत मैदानी जिलों में चालीस किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट रहेगा।