दिल्ली: कोरोना महामारी को बढ़ावा देने में प्रदूषण भी शामिल, चिकित्सीय अध्ययन में हुआ खुलासा….
1 min read
दिल्ली: कोरोना महामारी को बढ़ावा देने में प्रदूषण भी शामिल, चिकित्सीय अध्ययन में हुआ खुलासा….
NEWSTODAYJ_दिल्ली:घनी आबादी के अलावा उमस और वायु प्रदूषण ने भी दिल्ली में कोरोना महामारी को बढ़ावा दिया। यही वजह है कि पिछले साल राजधानी ने संक्रमण की तीन-तीन बार लहर का सामना किया। इस तथ्य को साबित करने के लिए पहली बार दो अलग अलग चिकित्सीय अध्ययन सामने आए हैं। इनमें से एक मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर के शोद्यार्थियों का है। जबकि दूसरा अध्ययन हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है।
यह भी पढ़े….दिल्ली:DRDO की दवा 2-DG कोरोना के खिलाफ असरदार,वायरस को बढ़ने से रोकने में प्रभावी
मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव में प्रकाशित दोनों अध्ययन में यह साबित हुआ है कि वायु प्रदूषण के मामले में सबसे गंभीर राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5, पीएम10, एसओ2, एनओ2, ओ3 और कार्बन डाई ऑक्साइड महामारी के प्रसारित होने में सहायक रहा है। जयपुर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलदीप सिंह और आर्यन अग्रवाल ने अध्ययन में बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले, मौत और संक्रमण दर बढ़ाने में प्रदूषण और मौसम सहायक है