दिल्ली: कोरोना की जितनी जांच उतने कम मामले,80 प्रतिशत आबादी हो चुकी है संक्रमित…..
1 min read
दिल्ली: कोरोना की जितनी जांच उतने कम मामले,80 प्रतिशत आबादी हो चुकी है संक्रमित…..
NEWSTODAYJ_दिल्ली में कोरोना का दायरा सिकुड़ गया है। अब जितनी जांच बढ़ रही है, मामले उतने की कम हो रहे हैं। दो सप्ताह पहले तक रोजाना 69 हजार जांच होने पर ही 1100 से ज्यादा मामले आ रहे थे। अब 74 जांच पर 443 ही संक्रमित मिल रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में करीब 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है। इससे वायरस का प्रसार थम गया है। यही कारण है कि जांच बढ़ने पर भी संक्रमित नहीं बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें…दिल्ली: कोरोना की पहली लहर थमते ही कई राज्यों ने दिखाई लापरवाही :केंद्र ने कहा
दिल्ली में पिछले आठ दिन में कुल 5,91,524 जांच हुई है संक्रमण के 3,551 मामले आए हैं। वहीं, इससे पहले 24 से 31 मई के आठ दिनों 5,54,728 जांच होने पर ही 9,372 मामले आए थे। लिहाजा, ज्यादा जांच होने पर भी संक्रमितों में तीन गुना तक की कमी आई है। इससे पहले जब अप्रैल के पहले सप्ताह में दूसरी लहर शुरू हुई थी। तब 5 अप्रैल को संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया था। हर दिन दैनिक संक्रमित रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ते रहे थे। उस दौरान 15 अप्रैल के बाद से ही औसतन 65 हजार जांच होने पर ही 25 हजार संक्रमित मिल रहे थे। अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ था, लेकिन 15 मई के बाद से स्थिति बदलने लगी। हर दिन संक्रमित घटते रहे और संक्रमण दर भी कम होने लगी। 20 अप्रैल को दैनिक संक्रमितों की जो संख्या 28,395 थी, वह अब 08 जून को घटकर 316 रह गई। संक्रमण दर भी 35 फीसदी से घटकर 0.41 प्रतिशत हो गई। अब ज्यादा जांच होने पर भी संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है।
सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के डॉक्टर जुगल किशोर बताते हैं कि अब दिल्ली में रोजाना करीब 70 हजार जांच हो रही है, लेकिन संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे है। इससे पता चलता है कि अब संक्रमण फैलने के लिए कम लोग ही बचे हैं। अन्य सभी लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में पिछले सीरो सर्वे में 55 फीसदी लोग संक्रमित मिले थे। अनुमान है कि अब करीब 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है। इससे वायरस का प्रसार थम गया है।
70 फीसदी से ज्यादा आरटी-पीसीआर जांच हो रही
दिल्ली में 70 फीसदी से ज्यादा आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। पिछले आठ दिनों में हुई कुल 591,524 जांच में 437,727 आरटी-पीसीआर प्रणाली से थी, जो कुल जांच का 74 फीसदी है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की गोल्डन जांच बढ़ने से सही प्रकार से संक्रमितों की पहचान होती है। इन जांच के बढ़ने के बावजूद भी मामले नहीं बढ़ रहे हैं।