
पूर्वी चंपारण।
दिल्ली की युवती को बीयर पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण में दिल्ली की युवती को बीयर पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि शहर के मठिया मोहल्ला में दिल्ली की युवती को बीयर पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बेहोशी की हालत में युवती को एनएच पर फेंक दिया। वहीं घटना के मुताबिक दरिंदों ने पहले युवती को अपने जाल में फंसाया और उसे दिल्ली से बुलाया। यहां आने पर उसे मठिया मोहल्ला स्थित एक आवास में रखा गया। रात में अभय व मनीष नामक युवक ने अन्य मित्रों के साथ उक्त मकान में पहुंचे। खुद शराब पी और युवती को भी जबरन बीयर पिलाया। युवती को नशा आने लगा तो उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और युवती को छैतानी के एनएच पर ले जाकर फेंक दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुकेशचंद्र कुंवर वहां पहुंचे। इसके बाद युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती ने अद्र्धबेहोशी की हालत में अभय व मनीष के अलावा उसके साथियों का नाम बताया। पुलिस ने बताया कि सभी लोग अभी फरार है।