दिन दहाड़े 4 लाख की लूट पेटोल पम्प के कर्मी को किया घायल मौके से अपराधी फरार
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
दिन दहाड़े 4 लाख की लूट पेटोल पम्प के कर्मी को किया घायल मौके से अपराधी फरार,,,,,,,!
धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है यह आज फिर से देखने को मिला .बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है………!
घटना के संबंध में आपको बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ही खंगार जी पेट्रोल पंप के कर्मचारी पैसे लेकर बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे…….!
बैंक के पास पहुंच भी गए थे लेकिन तभी पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने देसी कट्टा से वार कर दिया और कर्मचारी को घायल कर पैसे छीन कर धनबाद की ओर चलते बने. पेट्रोल पंप कर्मचारी के सर पर गंभीर चोट लगी है 4 टांके भी पड़े हैं………!
घटना की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.कुल 3 लाख 63 हजार 510 रुपये की छिनतई हुई है. घटना के बाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सीसीटीवी की फुटेज अपराधियों की तलाशी में जुटे हुए हैं ताकि कोई सुराग हाथ लगे. बैंक में भी लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है……….!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053