दिन दहाड़े नया बाजार में अपहरण की कोशिस लोगो मे दहसत का माहौल
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान 9386192053…….
दिन दहाड़े नया बाजार में अपहरण की कोशिस लोगो मे दहसत का माहौल……..
(धनबाद) नया बाजार क्लीनिक लैब के पास से एक व्यक्ति का का अपहरण का मामला सामने आने पर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई……
क्या है मामला……..
वहीआपको बताते चलें कि क्लीनिकल लैब के पास से एक व्यक्ति मुन्ना सिन्हा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया हो गया है जिससे कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया…..
इस घटना की सूचना बैंक मोड़ थाने को लगी बैंक मोड़ थानेदार शमीम अख्तर दल बल के साथ पहुंच कर घटनास्थल से एक ऑल्टो कार बरामद किया कार की छानबीन की गई तो….
बरमसिया के रहने वाले मुन्ना सिन्हा का बताया जा रहा है इस कार की निशानदेही पर तफ्तीश के बाद उक्त व्यक्ति मुन्ना सिन्हा एवं आरोपी तौकीर आलम को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले जानकारी पता कर रही है….
बहरहाल इस संबंध में बैंक मोड़ पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है वही इस घटना में मीडिया को संबोधित करते हुए बैंक मोड़ प्रभारी शमीम अख्तर ने बताया कि..
जैसे ही इस घटना की उन्हें सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर एक आल्टो कार खड़ी मिली जाँच के उपरांत मुन्ना सिन्हा नामक व्यक्ति का यह कार बताया गया जब इसी की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की तो घटनास्थल से मुन्ना को ले जाने वाला…..
तौकीर आलम एक साथ कमरे में पकड़े गए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस और इस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी है जांच के बाद ही किसी तथ्य पर पुलिस बताएगी कि अपहरण का मामला है या फिर पैसे के लेन-देन का मामला है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053