दवा दुकानदार हड़ताल पर ,धनबाद की सैकड़ों दवा दुकानों के नहीं खुले शटर
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए दम्पर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
दवा दुकानदार हड़ताल पर ,धनबाद की सैकड़ों दवा दुकानों के नहीं खुले शटर….
(धनबाद)ऑन लाइन दवाओं की बिक्री के विरोध में दवा दुकानदार हड़ताल पर ,धनबाद की सैकड़ों दवा दुकानों के नहीं खुले शटर।
धनबाद : ऑन लाइन दवाओं की बिक्री के विरोध समेत 6 सूत्री मांग को लेकर धनबाद की लगभग 600 से ज्यादा दुकानों के नहीं खुले शटर आज नही खुलें।आम लोगों को दवाओं के लिए खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने खेद प्रकट किया है…
आज की बन्दी ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर बुलाई गई थी। दुकानदार दुकान का शटर गिरा जगह-जगह एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। धनबाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि कोयलांचल में हड़ताल शतप्रतिशत सफल है। जिले की सभी दुकानें बंद हैं।
यह दवा दुकानदारों के लिए आरपार की लड़ाई है। दवा दुकानदार मांगें पूरी होने तक आंदोलन का सहारा लेंगे। बंद को सफल बनाने के लिए संगठन के राजेश दुदानी, शैलेश सिंह, शिवशंकर खंडेलवाल, अजय वर्णवाल, अनिल त्रिपाठी, प्रभात कुमार गुप्ता, महेश साव, नीलू सिंह, अमित जैन, संजय वर्णवाल आदि लगे हुए हैं।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप केबास पास के खबरो से आप को आगे,news today jharkhand.com whatsaap.9386192053