दर्जनों ग्रामीणों ने दो युवक को बच्चा चोरी की अफवाह में धरदबोचा
1 min read
(साहिबगंज)
दर्जनों ग्रामीणों ने दो युवक को बच्चा चोरी की अफवाह में धरदबोचा…..
साहिबगंज;-जिला के अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के पकड़िया गावँ का यह ताजा मामला बच्चा चोरी की अफवाह में दर्जनों ग्रामीणों ने दो अज्ञात युवकों को धरदबोचा एवं ग्राम प्रधान को सौप दिया। जहाँ ग्राम प्रधान मैसो पहाड़िया पिता केसों पहाड़िया ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चा चोरो को तालझारी थाना लाया गया। एवं बच्चा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण जबरा पहाड़िया मैसा पहाड़िया बड़ा मैसा पहाड़िया के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों अज्ञात युवक बाईक में सवार आ रहे थे जहाँ आदिमजन जाती के ग्रामीणों को दो बाइक सवार युवकों के डिक्की में खून दिखाई दिया तभी अचानक भयभीत ग्रमीणों ने बच्चा चोर समझकर घंटो बंधक बनाया।
एवं तालझारी को सौप दिया गया जहाँ इस मामले की जांच करते हुए एसआई मांझी बरगंडी के द्वारा जांच पड़ताल किया गया तो दो युवक निपेन मंडल एवं संदीप मंडल ने बताया कि हमलोग बकरी का पैकार करते है। और बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी पीर दरगाह से पूजा करके आ रहे थे एवं बाइक के डिक्की पर बकरी का मुंडी रखे थे। और पर बकरी का खून लगा हुआ थामामले को लेकर थाना प्रभारी अमर कुमार यादव ने बताया कि छान-बिन कर उचित कार्रवाई की जायेगी।विज्वल-पकड़िया ग्राम प्रधान के सहित दर्जनों ग्रामीण के द्वारा बच्चा चोर दो युवक को प्रसाशन को सोपा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM