थिएटर कमांड के गठन होंने से सेना बन जाएगी और भी मजबूत
1 min read
थिएटर कमांड के गठन होंने से सेना बन जाएगी और भी मजबूत
NEWS TODAY- समुद्री खतरे को देखते हुए पेनिन्सुला कमांड, चीन को ध्यान में रखते हुए एक कमांड और जम्मू-कश्मीर के लिए थिएटर कमांड का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया हैl चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि साल 2022 के अंत तक भारत के पास दो से पांच तक थियेटर कमांड होंगेl थियेटर कमांडों की संख्या दो से लेकर पांच तक हो सकती हैl बता दें कि थिएटर कमांड्स का सबसे सही उपयोग युद्ध के दौरान उस समय होता है जब बात तीनों सेनाओं के बीच समन्वय की होती हैl युद्ध के मौके पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए ये कमांड काफी काम आते हैं
जनरल रावत ने बताया, “हमारी योजना नेवी की पूर्वी और पश्चिमी कमान के साथ एक प्रायद्वीप कमान के निर्माण की है. कमांड के क्षेत्र को पश्चिम में सर क्रीक और पूर्व में सुंदरबन से शुरू करने की योजना हैl उन्होंने कहा कि ‘नेवी के तहत संचालित होने वाली पेनिन्सुला कमांड जल्द ही काम करना शुरू कर देगी. इसके लिए स्टडी के निर्देश दे दिए गए हैं जो 31 मार्च से शुरू हो जाएगी. स्टडी 3-4 महीनों में पूरी होने के बाद अगले साल के अंत तक यह कमांड नेवी के तहत काम करना शुरू कर देगीl
जनरल रावत ने बताया, “यह अरब सागर में सर क्रीक से लेकर बंगाल की खाड़ी में सुंदरबन तक फैला रहेगाl वायु रक्षा कमांड अगले साल की शुरुआत में और प्रायद्वीप कमांड 2021 के अंत तक शुरू की जाएगी. भारतीय वायु सेना, भारतीय वायु रक्षा कमांड के अंतर्गत आएगी. लंबी दूरी की सभी मिसाइलें और वायु रक्षा से जुड़ी संपत्ति इसके अंतर्गत होंगीl