थाने में ही डाका डाल रहे चोर! पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
कैमूर।
थाने में ही डाका डाल रहे चोर! पढ़ें पूरी खबर….
कैमूर। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस की मौजूदगी में खुद थाने से चोरी की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि थानों में पकड़ी गई गाड़ियों के पार्ट्स चोरी हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह किसी एक थाने के बाद नहीं, बल्कि जिले के अधिकतर थानों में पुलिस की मौजूदगी में यह चोरी हो रही है। भभुआ कोर्ट के वकील बिरेंद्र सिंह ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाने में पुलिस की मौजूदगी में वाहनों के पार्ट्स आखिर कैसे चोरी हो जाते हैं। जिस पर कैमूर पुलिस अधीक्षक एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने लावारिस वाहनों की जल्द नीलामी का भी आदेश दिया है
जिले में कुल 15 थाने हैं, जिसमें लगभग एक थानों में 200 गाड़ियां हैं। इन वाहनों की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सालों से नीलामी नहीं की गई है। जिसके कारण कई वाहन सड़ रहे हैं, तो कई में झाड़ियां उग आई है और कई वाहन के पार्ट्स चोरी हो चुके हैं। 2 दिन पहले ही जिला संभालने वाले कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद का खौफ जिले में दिखने लगा है। पुरे मामले में एसपी ने कहा कि सभी थाने को जल्द नीलामी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि जिले में पकड़े गए दो से ढाई हजार वाहन है, जो थाने में रखे हुए सड़ रहे हैं। ऐसे में इन का फायदा उठाते हुए चोर वाहनों के पार्ट्स को चोरी कर रहे हैं।