थाना परिसर मे शांति समिति के द्वारा भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का विदाई समारोह
1 min read
(धनबाद)
थाना परिसर मे शांति समिति के द्वारा भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का विदाई समारोह….!
भुली:-थाना परिसर मे शांति समिति के द्वारा भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिस में शांति समिति की तमाम सदस्य मौजूद थे वही मंच का संचालनमानस रंजन पाल ने किया और ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया शांति समिति के सदस्य भुली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को साल और बुके देकर सम्मानित किया आपको बताते चलें कि भूली ओपी प्रभारी के साथ साथ एक और अधिकारी ला दो पूर्ति का का विदाई समारोह भूली थाना परिसर में मनाया गया जिसमें बारी बारी से शांति समिति के सदस्यों ने भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार की 2 वर्षों का कार्यकाल के विषय में चर्चा किया वहीं बताते चलें कि पुलिस विभाग ने भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार सहित
भूली ओपी में पदस्थापित एस आई लाडो पूर्ति को पुलिस निरीक्षक पद मे पदोन्नति कर स्थानांतरण किया है इसी को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में भूली ओपी के तमाम अधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे वहीं शांति समिति के सदस्य में ललन मिश्रा, सुमन सिंह, दिनेश यादव, मुकेश यादव, कैलाश गुप्ता ,छोटू राम, सरयू सिंह ,नीलकांत सिन्हा ,सत्येंद्र ओझा, मनमोहन सिंह, मनोज गुप्ता, वशिष्ठ प्रसाद सिंहा ,राजेंद्र राम ,हारून कुरेशी ,रंजीत कुमारउर्फ बिल्लू ,मानस रंजन पाल ,जितेंद्र कुमार, राजू प्रसाद हाडी ,मोहम्मद उस्मान,मनमोहन सिंह नवीन तिवारी, महफूज आलम, महेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे…!