थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में सौहार्द पूर्ण ईद मनाने का संकल्प-पढे पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में सौहार्द पूर्ण ईद मनाने का संकल्प-पढे पूरी खबर….!
कसमार।(बबलु कुमार) ईद त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए रविवार को कसमार थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेंद्र चैधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें अमन व भाईचारा के बीच ईद संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया।
ईद की खुशियां बांटने बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग भी शामिल होते है।यहां जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने ईद शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार में किसी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष छोगालाल सिंह, एसआई केएन पाठक,
राजकिशोर सिंह, मुखिया विष्णु चरण महतो, तुलसीदास जायसवाल, कपिल कुमार चैबे, संतोष महतो, मेहरूल होदा, शकुर अंसारी, उमेश चैबे, दिवाकर महतो, तनवीर आलम, हारू रजवार, भागवत महतो, रामलाल हजाम, अशोक महतो सोहेल अंसारी आदि ग्रामीण समाजसेवी मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM