थर्ड डिग्री टॉर्चर से हुई मौत के बाद एसपी का रातों-रात तबादला
1 min read
सीतामढ़ी।
थर्ड डिग्री टॉर्चर से हुई मौत के बाद एसपी का रातों-रात तबादला
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई के बाद 2 लोगों की मौत से एसपी पर गाज गिर गई है। पिटाई करने के आरोप में विभाग ने 8 आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद अब एसपी अमरकेश डी का भी तबादला कर दिया है। अमरकेश डी के तबादले के बाद उनकी जगह अनिल कुमार को सीतामढ़ी का एसपी बनाया गया है। गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सीतामढ़ी में हुई इस घटना की हाई लेवल जांच भी की जा रही है एवं आईजी- डीआईजी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दरअसल 6 मार्च को हत्या और लूट के मामले में सीतामढ़ी पुलिस द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार हुए 2 लोगों की हाजत में मौत हो गई थी। जिसके बाद जांच में पता चला कि पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। जांच के समय पता चला कि सस्पेंड किए गए सभी पुलिसकर्मी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस मुख्यालय से लेकर सरकार तक को सफाई देनी पड़ी थी। वही पूरी घटना के बाद से ही मृतक के गांव वालों ने भी जमकर हंगामा किया था। पूरे मामले की जांच अभी भी जारी है।