
(धनबाद)
तेतुलमारी में पत्रकार के पुत्री पर हुए एसिड अटैक में आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूली के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध
भूली;-/ के दैनिक अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा कर तेतुलमारी में पत्रकार के पुत्री पर हुए एसिड अटैक में आरोपी के गिरफ्तारी नही होने पर विरोध जताया।वही आपको बताते चले की पत्रकारों ने एसिड अटैक की घटना के बाद प्रसाशन की लचर व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया और सर्वसम्मति से अविलंब आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। वही मौके पर शशि भूषण सिंह, सौरभ पांडेय, अखिलेश कुमार, रंजीत सिन्हा उर्फ टाइगर, दीपक निषाद व प्रदीप कुमार शामिल थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM