तेज रफ्तार कार ने बालू लदे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
मुजफ्फरपुर।
तेज रफ्तार कार ने बालू लदे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत। पढ़ें पूरी खबर……
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। खबर के अनुसार सरैया के रेवाघाट के पास हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना के अनुसार बताते चलें कि एक बालू लदी ट्रक में कार ने पीछे से ऐसा धक्का मारा कि आधी कार ट्रक के नीचे समा गई है।
बताते चलें कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में कार जा समाई जिससे कार चालक व आगे बैठा युवक तता पीछे की सीट पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
घटना के बाद ट्रक के पीछे घुसी कार को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है ताकि शवों को कार से बाहर निकाला जा सके।