तेज़ रफ़्तार से आ रही दो ट्रक के आपस में टक्कर
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर बीरेंदर मंडल संपर्क करे मोबाइल 7903019889
जमशेदपुर।
जमशेदपुर: राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल में तेज़ रफ़्तार से आ रही दो ट्रक के आपस में टक्कर हो गई।
जिसमे एक ड्राईवर जख्मी हो गई और एक ड्राईबर गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल हो गया।बताया जा रहा है।
क्या हुआ था।
कि ग्रामीणों की मदद से जख्मी हुए ड्राईवर को प्रिया हेल्थ केअर में इलाज कराया तथा बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजनगर CHC भेज दिया गया है.
वही घटना की ख़बर राजनगर पुलिस नेे दी फिर घटना स्थल पर पुलिस पहुँच गई.*
*बताया जा रहा है कि आये दिन इस जगह पर एक्सीडेंट होते रहता ही है दोनों पहले भी इस जगह पर एक बस ने मोटरसाइकिल साबर को रौंद था ।
जिसमे एक कि मौत हो गया था और एक जख्मी हो गया था।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053