तेजस्वी यादव ने किया जवानों को सैल्यूट
1 min read
पटना।
तेजस्वी यादव ने किया जवानों को सैल्यूट
पटना। पुलवामा हमले के बदले में जवाबी कार्यवाही करते हुए भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही का समर्थन करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वागत किया। ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि हम भारतीय वायु सेना और उनके पायलटों को सैल्यूट करते हैं। हमें अपनी सेना और जवानों पर गर्व है। गौरतलब है कि सीमा पार छिपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। वायु सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप पर लगभग 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले में लगभग 200 से 300 आतंकियों की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज- 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला करते हुए उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया।
सेना द्वारा की गई इस कार्यवाही का बिहार के राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से दो पटना के तारेगाना निवासी हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के कहलगांव निवासी रतन कुमार ठाकुर शामिल थे।