तीसरी बार जीत के बाद शपथ लेंगे केजरीवाल-पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई
1 min read
तीसरी बार जीत के बाद शपथ लेंगे केजरीवाल-पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई
NEWS TODAY- लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रहे अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी को भी पीछे छोड़ फिर से सरकार बनाने से भी ज्यादा सीट प्राप्त कर सबको चौंका दिया हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारी जीत हासिल होने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को जीत की बधाई के साथ-साथ दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़े-करारी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुभाष चोपड़ा ने दिया इस्तीफा
मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “आप और अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई. उनको दिल्ली की लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएंl
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए केजरीवाल को बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर केजरीवाल और आप को शुभकामनाएं और बधाइयां.” दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजे में केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की हैl