
(धनबाद)
ताला तोड़ कर चोरो घर से उड़ा ले गए नगद 20 हज़ार और जेवर…..
धनबाद के झरिया_थाना इलाके के कोयरी बांध साहू धर्मशाला स्थित बबीता देवी नामक महिला क घर से रात चोरों ने ताला तोड़क घर मे दाखिल हुआ और चोरों ने साहस का परिचय देते हुवे घर से नगद 20 हजार रुपये और गहने चोरी कर ले भागे सूत्रों के अनुसार रात्रि 2:00 से 3:00 के बीच चोरों ने दी घटना को अंजाम दिया
घर के गृहस्वामिनी बबिता देवी के अनुसार उसका पुत्र घर पर नही था खुद बबिता देवी बगल के इलाके घुनूडीह में रहती है सूचना मिलते ही झरिया पुलीस मौके पर पहुँची और मामले कि तहक़ीक़त सुरु कर दी
एस आई इम्तियाज़ अंसारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल सुरु कर दी गई है महिला के घर मे चोरी की गई नगद और जेवरात को बरामद करना सबसे पहला काम है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM