तालाब में तैरता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी,जाल फेंक कर निकाला गया शव
1 min read
धनबाद।
तालाब में तैरता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी,जाल फेंक कर निकाला गया शव
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड तालाब के पास आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब कुछ लोगों ने 1 शव को तालाब में तैरते हुए देखा।आनन-फानन में इसकी सूचना तत्काल धनसार पुलिस को दी गई धनसार पुलिस मौके पर पहुंची।
तालाब में तैरते हुए शव को जाल फेंक कर निकाला गया…..
घटना के संबंध में आपको बता दें कि धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड तालाब के पास लोगों ने 1शव को तेरते हुए देखा।धीरे-धीरे तालाब के पास भीड़ इकट्ठा हो गई।फिर इसकी सूचना धनसार पुलिस को दी गई ।पुलिस के पहुंचने पर जाल फेंक कर तालाब से शव को निकाला गया।
शव का हुआ शिनाख्त…..
वही शव की पहचान केतन कुमार छठ तलाब मनईटांड के रहने वाले के रूप में हुई है। इसके पिता इंद्रदेव प्रसाद जो धनबाद डीसी ऑफिस में कार्यरत थे और अब यह रिटायर हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और इसका इलाज रांची से चल रहा था।
उन्होंने अपने बेटे के रूप में इस शव की पहचान की है।वही स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कल IPL के फाइनल मैच में सट्टा में पैसे हार जाने की वजह से लड़के ने आत्महत्या की है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053