तलाब में डूबने के 5 दिनों के बाद सुनील भुइयां का शव बरामद। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाद।
तलाब में डूबने के 5 दिनों के बाद सुनील भुइयां का शव बरामद। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। धनसार थाना के अंतर्गत पांच दिन के बाद धनसार थाना क्षेत्र के नई दिल्ली के 13 नं. तालाब से आज अहले सुबह सुनील भुइयां का शव निकाला गया।पांच दिनों से लगातार रेस्क्यू कर रही NDRF की टीम ने बोट तालाब में उतारा और शव को लेकर बाहर आयी। जिसके बाद सुनील भुइयां का शव धनसार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वहीं धनसार थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि NDRF टीम और ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिन पहले शंकर रविदास का शव पोखरिया से निकाला गया था। आज पांचवें दिन सुनील का शव निकाल लिया गया है।सुनील और शंकर दोनों एक साथ स्नान के दौरान पोखरिया में डूब गया था।NDRF की कप्तान अशोक सिंह ने बताया कि पांच दिनों के प्रयास से आज सुनील का शव पोखरिया से निकाल लिया गया है।पांच दिनों से पोखरिया पर नजर गढाये ग्रामीणों ने सुनील का शव देखने उमड़ पड़ा। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।