तबादला-झारखण्ड में 4 आईपीएस का किया गया तबादला- सुरेंद्र कुमार झा बने रांची के एसएसपी
1 min read
तबादला-झारखण्ड में 4 आईपीएस का किया गया तबादला- सुरेंद्र कुमार झा बने रांची के एसएसपी
NEWSTODAYJ झारखण्ड राज्य सरकार ने गुरुवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिसमें स्पेशल ब्रांच के एडीजी आरके मलिक को हटाकर उनकी जगह एडीजी अभियान रहे मुरारीलाल मीणा को एडीजी स्पेशल ब्रांच बना दिया। जबकि धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणू को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है। वहीं रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को भी हटाते हुए आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा को रांची का एसएसपी बनाया है। एडीजी आरके मलिक व अनीश गुप्ता को सरकार ने पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत रखा है। वहीँ 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी राजकुमार लकड़ा को होमगार्ड से पलामू रेंज का डीआईजी बनाया गया है।