ढुल्लू के गुर्गे से परेशान पीडिता ने आवेदन देकर सुरक्षा की लगाईं गुहार
1 min read
ढुल्लू के गुर्गे से परेशान पीडिता ने आवेदन देकर सुरक्षा की लगाईं गुहार
NEWS TODAY धनबाद :: ढुल्लू महतो के गुर्गों से यौन शौषण पीड़िता ने मंगलवार को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया हैl पीडिता के अनुसार मंगलवार को ढुल्लू महतो के गुर्गों ने सरेआम जान से मार देने की धमकी दी हैl पीड़िता का कहना है कि वह मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे अपनी दुकान पर बैठ कर अखबार पढ़ रही थींl इस दौरान चुनाव की चर्चा चल रही थीl इसी बीच राजू गुप्ता नामक शख्स आया और गाली-गलौज करने लगाl उसने यह भी कहा कि तुम ढुल्लू के ऊपर से मुकदमा वापस ले लोl उसने कहा कि मुकदमा वापस नहीं लेने पर तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगाlपीड़िता के मुताबिक ढुल्लू महतो के एक गुर्गा धर्मेंद्र गुप्ता ने चुनाव के दिन भी डीएवी कॉलेज के पास उस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के कारण उस दिन उसकी जान बच गयीl थाना में आवेदन देते हुए पीड़िता ने कहा है कि ढुल्लू और उसके गुर्गे उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैंl वे लोग उसके पति और बच्चों के पीछे भी लगे हुए हैंl
पार्टी से कुछ न्याय और समर्थन नहीं मिलने के कारण पीडिता ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लियाl पीडिता ने बताया कि होली के दिन भी ढुल्लू के गुर्गों ने घर पर आकर गाली-गलौज कर धमकी दी थीl अत: प्रशासन की ओर से उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जायेl सूत्रों कि माने तो कतरास में संगठन का विस्तार करने में पीड़िता ने अहम भूमिका निभायी थीl