ढुलू के बचाओ पक्ष में पत्नी संघ भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/977903535940768/
ढुलू के बचाओ पक्ष में पत्नी संघ भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उतरे सड़क पर….
NEWSTODAY:धनबाद:के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर हो रहे मुकदमे के मामले में सीबीआई जांच कराने और पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की गई । वहीँ धरना के माध्यम से भाजपा के लोगो ने मांग की है कि बाघमारा विधायक पर हो रहे मुकदमे की सीबीआई जांच कराई जाए धरना में वहीँ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहेआप को बतादे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है वहीँ धनबाद पुलिस द्वारा पूर्व में ढुलू पर हुए कई केस है जिसे लेकर पुलिस तलास कर रही है।पर अब तक ढुलू धनबाद पुलिस के हाथ नही लगे है।