डोम नवयुवक महासंघ ने मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
बोकारो।
डोम नवयुवक महासंघ ने मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती। पढ़ें पूरी खबर…..
फुसरो। पुराना बीड़ीओ आँफिस फुसरो स्थित आंबेड़कर चौक में डोम नवयुवक महासंघ फुसरो, बेरमो ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 128 वॉ जयंती मनाया। जयंती के अवसर पर महासंघ के लोगो ने डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान महासंघ के वक्ताओ ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरूतियो को बाबा साहेब के आदर्शो को अपना कर ही दूर किया जा सकता है। बाबा साहेब का नारा था, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। जिसे आज के युवाओ में अपनाने की आवश्यकता है। समाज में अंद्यविश्वास, नशा खोरी, दहेज प्रथा व अशिक्षा को खत्म कर हमे स्वच्छ समाज का निर्माण करने की आवश्यकता है।
कहा कि बाबा साहेब के विचारों को आम्तसात करना प्रासंगिक होगा। बाबा साहेब एक महान चिंतक, विचारक, सुधारक के रूप में उनकी स्मृतियां हमेशा जीवंत रहेगी। वही महासंघ के वक्ताओ ने अपने-अपने विचार रखे।
इस मौके पर वार्ड पार्षद आंनद राम, राजू राम, नवल राम, बसंत राम, राजेश राम, पंकज कुमार आदर्श, रविद्रं राम, शंकर राम सुरेश राम, राजेंद्र राम, बाला राम, संतोष राम, सुर्दशन राम, प्रदीप राम, अजीत कुुमार, सोनू कुमार, बंटी कुमार, संतोष रविदास, दुर्गा रविदास, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद थे।