
डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की फोन पर बात- पीएम मोदी को G-7 सम्मेलन के लिए दिया गया न्योता
NEWSTODAYJ – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को फोन पर बात हुई है. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को G-7 में शामिल होने की इच्छा जताते हुए, पीएम मोदी को G-7 सम्मेलन के लिए न्योता दिया है. इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रचनात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना भी की, साथ ही उन्होंने कहा कि Covid-19 के बाद के समय में इस तरह के मजबूत संगठन की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत अमेरिका और अन्य देशों के साथ काम करके खुश होगा.
ये भी पढ़े…
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब- दुनिया में 6.2 मिलियन
वहीं फोन पर हुई इस बात में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल फरवरी में अपनी भारत यात्रा को भी याद किया. इसके जवाब में मोदी ने कहा कि यह यात्रा कई तरह से यादगार और ऐतिहासिक रही है और इसने द्विपक्षीय संबंधों में नई गतिशीलता भी जोड़ी हैl इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में चल रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की और स्थिति के जल्द ही ठीक होने की कामना भी की. इसके अलावा दोनों नेताओं ने दोनों देशों में Covid-19 की स्थिति, भारत-चीन सीमा विवाद और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में सुधार की आवश्यकता जैसे कई अहम मुद्दे पर भी चर्चा की है.